झांसी। ब्रेन हैम्ब्रेज की दवा ट्रायल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। यह ट्रायल महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) करवा रहा है। करीब छह माह से मरीजों पर चल रहे ट्रायल के काफी सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इसे लेकर डॉक्टर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, परिणाम देश के सभी 50 रिसर्च सेंटर का डाटा कलेक्ट होने के बाद होगा।

यह है मामला

आईसीएमआर ने मेडिकल कॉलेज झांसी के न्यूरोलॉजी विभाग को ब्रेन हैम्ब्रेज की दवा ट्रायल के लिए चुना है। इसके लिए ट्रेनेक्सामिक एसिड ड्रग को भेजा गया है, जिसका ब्रेन हैम्ब्रेज और दिमाग की नसों के ब्लॉकेज के रोगियों पर ट्रायल किया जा रहा है। न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कनकने ने बताया कि दवा के ट्रायल के दौरान काफी अच्छे परिणाम आ रहे है।

एंटी माइक्रबिल ड्रेसिंग का ट्रायल जारी

वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने बताया कि शुगर के रोगियों के पैरों आदि में घाव हो जाते हैं। इन रोगियों के घावों को सुखाने के लिए एंटी माइक्रबिल ड्रेसिंग का ट्रायल चल रहा है। इसमें रोगी के घाव पर विशेष किस्म की दवा लगाई जा रही है और इसके काफी अच्छे परिणाम आ रहे हैं।