प्रयागराज (उप्र)। इलाज में लापरवाही बरतने पर निजी अस्पताल और ओटी को सील किया गया है। यह कार्रवाई सीएमओ डॉ. एके तिवारी के निर्देश पर की गई।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जायसवाल और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय के नेतृत्व में टीम ने सड़वा मोड़ नैनी स्थित जेनेसिस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर दबिश दी। जांच में सामने आया कि अस्पताल में महिला डॉक्टर न होते हुए भी महिला को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। टीम ने चिकित्सकीय लापरवाही पर अस्पताल की ओटी को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया। वहीं रामनगर स्थित तृषा अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को कैसिल करते हुए सील कर दिया। अस्पताल में विजय चंद्र भारतीय की पत्नी सत्या देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस पर विजय ने अस्पताल की शिकायत की थी।