बलिया (उप्र)। निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर अस्पताल सील किया गया है। नगरा थाना पुलिस ने निजी अस्पताल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह है मामाला

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता सुखदेव की शिकायत पर निजी अस्पताल के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निजी अस्पताल को सील कर दिया है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कसेसर गांव की संगीता देवी (40) को प्रसव पीड़ा होने पर नगरा कस्बे में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि सामान्य प्रसव संभव था, लेकिन पैसा कमाने के लालच में ऑपरेशन कर दिया गया। इसके बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद ही संगीता की भी मौत हो गई।

जच्चा-बच्चा की मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। सीओ ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।