अंबाला (हरियाणा)। एमटीपी किट बेचते पकड़े गए झोलाछाप चिकित्सक को जेल भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर मंजीत सिंह को एमटीपी किट बेचते हुए पकड़ा था। उसके खिलाफ अंबाला सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने एक ऑटो चालक से 500 रुपये में यह किट ली थी। फर्जी ग्राहक को डॉक्टर ने 2,000 रुपये में किट देने की बात कही थी। बाद में 1300 रुपये लेकर किट थमा दी थी। तभी टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया था। काबू कर लिया था। डॉक्टर की ओर गुल्लक में रखे गए पैसों को निकलवाने के बाद टीम ने अपने पास नोट किए गए नंबर वाले नोटों को निकाला। 100-100 के नोट मिलने के बाद टीम ने डॉक्टर को काबू किया था।