भोपाल (मप्र)। चिकित्सा उपकरण व्यापारी के 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। भोपाल, इंदौर और मुंबई में आयकर विभाग ने कई ठिकानों पर रेड की। गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप और मेडिकल उपकरणों के कारोबार से जुड़े राजेश गुप्ता के कई ठिकानों पर कार्रवाई हुई। करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और फर्जी सप्लाई का मामला बताया जा रहा है।
यह है मामला
आयकर विभाग ने भोपाल में कई जगह छापेमारी की। विभाग की टीम ने गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप के आफिस सहित कई ठिकानों पर तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे। इसी दौरान एक अन्य टीम लालघाटी के पंचवटी पार्क क्षेत्र में मेडिकल सर्जिकल उपकरणों के व्यापारी राजेश गुप्ता के निवास पर भी कार्रवाई करने गई। राजेश गुप्ता भोपाल में स्थित सिद्धांता अस्पताल में पार्टनर हैं। सिद्धांता अस्पताल का संचालन डॉ. सुबोध वार्ष्णेय कर रहे हैं।
गुप्ता और वार्ष्णेय मिलकर युगांडा में मेडिकल की एक फैक्ट्री का संचालन भी कर रहे हैं। टीम ने साइंस हाउस ग्रुप से जुड़े संचालक जितेंद्र तिवारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित गुप्ता, कंसल्टेंट दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया से भी पूछताछ की है। कंपनी मेडिकल उपकरणों की सप्लाई के साथ पैथोलॉजी लैब, निजी अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।
प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और अधिकारियों से मिलीभगत के सबूत सामने आए हैं। साथ ही इन पर चीन के मेडिकल उपकरण को मेन इन इंडिया का लेबल लगाकर महंगे दामों पर सप्लाई करने भी आरोप है। कई सप्लायरों ने अलग-अलग नाम से फर्म बनाकर दवा सप्लाई में हेराफेरी की है। हालांकि, आईटी विभाग ने आधिकारिक तौर पर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।