गाजीपुर (उत्तरप्रदेश)। अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है और दो लाख की दवाएं जब्त की हंै। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की। बताया गया है कि जब्त की गई दवाओं में एक्सपायर हो चुकी दवाएं भी शामिल हंै। सीज की दवाओं को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजा गया है।

यह है मामला

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नंदगंज क्षेत्र के पहाड़पुर में स्थित श्री मेधा बाबा मेडिकल स्टोर के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके चलते औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य, औषधि निरीक्षक वाराणसी जुनाब अली, औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी की टीम ने अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जांच के दौरान नंदगंज थाना की पुलिस भी मौजूद रही। स्टोर में दवाओं की जांच करने पर एक्सपायरी डेटेड दवाएं पाई गई।

जिला औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने बताया कि जन सुनवाई पोर्टल पर इस मेडिकल स्टोर के खिलाफ शिकायत मिली थी। उन्होने बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवई अमल में लाई जाएगी।