आगरा (उप्र)। प्राइवेट अस्पताल पर रेड कर 12वीं पास को इलाज करते पकड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद के निबोहरा में 12वीं पास फर्जी डाक्टर को इलाज करते हुए पकड़ा। उसके अवैध क्लीनिक में दवाएं, सर्जिकल सामान और मेडिकल वेस्ट भी मिला। अवैध क्लीनिक को सील कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अस्पताल की चाबी पुलिस को सुपुर्द कर दी है।
यह है मामला
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध रूप से इलाज करने की शिकायत मिली थी। इसके चलते अपंजीकृत सेल के नोडल प्रभारी डॉ. जितेंद्र लवानियां को भेजकर जांच कराई गई। मौके पर भूपेंद्र सिंह मिला, जो मरीज की ड्रेसिंग कर रहा था। बुखार-खांसी, निमोनिया समेत अन्य की परेशानी के दो-तीन मरीज भी थे। इनमें एक महिला बच्चे को लेकर भी आई थी। संचालक से चिकित्सकीय डिग्री और क्लीनिक का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। पूछताछ में उसने खुद को इंटर पास बताया।
क्लीनिक में दो तखत और बैंच पड़ी थीं। यहां उपयोग किए गए इंजेक्शन, फ्लूड की बोतल समेत अन्य मेडिकल वेस्ट मिला। इससे आशंका है कि ये मरीजों को ड्रिप भी लगाता था। मौके पर सर्जिकल सामान और अलमारी में दवाएं भी मिलीं हैं। अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बंद करा दिया है और उसकी चाबी पुलिस को सौंप दी है। वहीं, आरोपी के खिलाफ मामाल दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।