मेरठ (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर रेड कर 1 लाख की दवाइयां सीज की गई हैं। किठौर में यह दुकान बिना नाम, बोर्ड के संचालित हो रही थी। इस दवा दुकान का कोई लाइसेंस भी नहीं था। औषधि निरीक्षकों की टीम ने मेडिकल स्टोर पर कई दवाओं के सैंपल एकत्र किए हैं। इस दौरान लगभग एक लाख रुपये की दवाओं को सीज किया गया।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा, प्रियंका चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। पता चला कि कई इलाकों में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोरचल रहे हैं। इस सूचना के आधार पर किठौर में छापेमारी की गई। स्टोर संचालक सूफियान कोई दवा का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। स्टोर से दो दवाओं के सैंपल लिए गए हंै। अन्य 53 तरह की दवाइयां सील की गई हैं। इन दवाओं का मूल्य लगभग एक लाख रुपये है। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।