समालखा, पानीपत। प्राइवेट अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। हथवाला रोड स्थित अस्पताल में बलविंद्र कौर की प्रसव के बाद मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आशा वर्कर व निजी अस्पताल संचालकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। आशा वर्कर व अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह है मामला
राक्सेडा निवासी खजान सिंह ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती थी। डिलीवरी के लिए डॉक्टरों ने 22 सितंबर की तारीख दी थी। 15 अगस्त को जांच करने के लिए पत्नी बलविंदर कौर को लेकर समालखा के सामान्य अस्पताल पहुंचा। छुट्टी के कारण वहा डॉक्टर न मिलने पर आशा वर्कर उन्हें हथवाला रोड स्थित एक दैविक अस्पताल में ले गई। यहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया। महिला ने लड़के को जन्म दिया। उसे पानीपत के एक अस्पताल में आईसीयू में रखा गया।
17 अगस्त को डॉक्टरों ने प्राइवेट गाड़ी में पत्नी बलविंदर कौर को घर पहुंचा दिया। 15 मिनट बाद बलविंदर कौर की तबीयत बिगड़ गई। तभी परिजन बलविंदर कौर को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे। वहां बलविंदर कौर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति की शिकायत ले ली है। मामले में जांच की जा रही है।
महिला चिकित्सक मनीषा सहरावत ने बताया कि महिला डिलीवरी के बाद बिल्कुल ठीक ठाक थी। अपने पैरों पर चलकर गाड़ी में बैठी थी। शायद महिला की स्वास नली में खाया-पिया चला गया है। इसके चलते उसकी मौत हुई है। महिला ऑपरेशन के बाद अच्छे से घूम फिर रही थी। इसलिए उसे छुट्टी दे दी गई।