आगरा (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर नकली व सैंपल की दवाओं की बिक्री का मामला पकड़ में आया है। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने जगनेर में मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जांच में सैंपल की दवाएं मिली हैं। औषधि विभाग की टीम ने मौके से दवाओं के सैंपल लिए हैं।

यह है मामला

एसटीएफ के निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कि भावईं रोड पर बिंदल केमिस्ट है। इसके मालिक अमित बिंदल हैं। केमिस्ट शॉप से सैंपल और नकली दवाओं की बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने औषधि विभाग के साथ मिलकर रेड की।
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि जांच के दौरान सैंपल की कुछ दवाएं मिली हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवई की जाएगी।