अलीगढ़ (उप्र)। सर्दी और बुखार की दवाओं के सैंपल भी जांच में फेल पाए गए हैं। न केवल इंसान बल्कि पशुओं की दवाएं भी मानकों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। औषधि विभाग ने जिलेभर से दवा दुकानों, सरकारी-निजी अस्पतालों से लिए पांच दवाओं के सैंपल लिए थे जोकि जांच में फेल मिले हैं। विभाग ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी की इन सभी दवा कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं।
यह है मामला
औषधि विभाग दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए समय-समय पर सैंपल लेता है। इन दवाओं के सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जाता है। हाल ही में विभाग की टीम ने निजी अस्पातल से एंटी बॉयोटिक दवा बैक्टो ईसीवी, बी मोक्स सीवी, दवा दुकान से कफ सीरप बेस्टी डीपीसी, सर्दी की दवाव एसीक्लो मैक्स कोल्ड एंड फ्लू और पशु अस्पताल से पशुओं की सर्दी रोकने की दवा परफोस्पास जी का सैंपल लिया था। अब ये सभी दवाएं जांच रिपोर्ट में अधोमानक पाई गई है।
ये फार्मा कंपनियों की दवाएं मिली जांच में अधोमानक
सुपर मैक्स लेब्रो., देहरादून के अलावा कलिंगा हेल्थकेयर, हिलटेक बॉयो साइंस, और सैमसन लैब्रो. प्रालि., बद्दी सोलन, हिमाचल प्रदेश और सेफकोर्न लाइफ साइंस, सिकंदरा, यूपी।
ड्रग्स इंस्पेक्टर दीपक लोधी ने बताया कि दवा दुकान, निजी अस्पताल व सरकारी पशु अस्पताल से बीते दिनों लिए गए दवाओं के नमूनों में से पांच नमूने अधोमानक श्रेणी में आए हैं। इन दवाओं की कंपनियों को नोटिस जारी किए गए हैं।