राजमुंदरी (आन्ध्र प्रदेश)। दवा अल्प्राजोलम बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह कार्रवाई नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने पूर्वी गोदावरी के नल्लाजेरला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के घंटावरी पालेम में स्थित एक विनिर्माण इकाई पर की। मौके से अल्प्राजोलम नामक दवा बनाने के लिए कच्चा माल जब्त किया है और तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इस फैक्ट्री का मालिक तेलंगाना के सांगा रेड्डी जिले का निवासी पी बालकृष्ण बताया गया है।

यह है मामला

पूर्वी गोदावरी पुलिस को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो से जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने एनसीबी की टीम के साथ मिलकर घंटावरी पालेम में स्थित एक फैक्ट्री पर छापेमारी की। मौके से अल्प्राजोलम नामक दवा बनाने के लिए कच्चा माल जब्त किया है।

कोव्वुरु डीएसपी, जी देवा कुमार के अनुसार तीन लोगों वेंकटेश, संभानी और जगदीश को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने निर्माताओं को तकनीकी सहायता प्रदान की थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।