कोयम्बटूर। डॉक्टरी दवा की तस्करी पकडऩे में सिटी पुलिस की टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने दवाओं की तस्करी के आरोप में कोयम्बटूर से छह लोगों और एक केरल निवासी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों की पहचान देवरायपुरम के जे. न्यूटन, के. चोक्कमपुदुर के जी. रामप्रसथ और केरल के पलक्कड़ जिले के मन्नारक्कड़ के बी. सुदर्शन, के रूप में हुई है।
यह है मामला
इंस्पेक्टर एस. सेंथिलकुमार, सब-इंस्पेक्टर मियादित मनो, जेसीस उदयराज और भास्करन के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। जांच से पता चला कि पहले छह आरोपियों ने जाली नुस्खों का इस्तेमाल करके सुदर्शन से नाइट्राजेपाम और टेपेंटाडोल जैसी दवाएं खरीदी थीं। पुलिस टीम मन्नारकाड गई और सुदर्शन को दवाओं की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आठ आरोपियों से कुल 1.6 किलोग्राम गांजा, टेपेंटाडोल की 350 गोलियां, नाइट्राजेपाम की 67 गोलियां, आठ मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और 93,000 जब्त किए। जांच के तहत आरोपियों के सात बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।