फांसीदेवा (पश्चिम बंगाल)। प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ करने में एसटीएफ को सफलता मिली है। कफ सिरप को रंग के ड्रम से भरी लॉरी में ले जाया जा रहा था। आरोपी लॉरीचालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम असम निवासी अबू ताहेर है।
यह है मामला
जानकारी अनुसार फांसीदेवा के मुरलीगंज में एसटीएफ ने एक लॉरी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान लॉरी से 361 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त की गई। इन कार्टून में 54 हजार कफ सिरप की बोतलें पाई गई। आरोपी लारी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को फांसीदेवा थाना पुलिस को सौंप दिया गया, जहां से आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। बताया गया कि प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी के लिए झारखंड से असम ले जाई जा रही थी।