इंदौर। ब्लड कैंसर के इलाज के लिए नई दवा बनाने में सफलता हासिल की है। यह सफलता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर को मिली। ब्लड कैंसर यानी ल्यूकेमिया के इलाज के लिए नई दवा तकनीक विकसित की है। ये तकनीक एल-एस्पेरेजिनेज एक प्रकार का प्रोटीन है।

इसका उपयोग कीमोथेरेपी दवा के रूप में किया जाता है। इसका नया इंजीनियर्ड वर्जन बताया गया है। दवा एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (एएलएल) के इलाज पर केंद्रित है। यह बीमारी खून का एक गंभीर कैंसर है, जो अक्सर बच्चों और युवाओं को प्रभावित करता है।

एएलएल का इलाज फिलहाल एल-एस्पेरेजिनेज़ नामक दवा से किया जाता है। इसके साथ समस्या ये है कि मौजूदा दवाओं के उपयोग से मरीजों को कई गंभीर दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं। इनमें लिवर डैमेज, एलर्जी और नर्वस सिस्टम की गड़बडिय़ां शामिल हैं।