नयी दिल्ली। सन फार्मा को रैनबैक्सी के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है। अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) ने सन फार्मा द्वारा रैनबैक्सी लेबोरेटरीज के चार अरब डॉलर में अधिग्रहण के प्रस्ताव की समीक्षा पूरी कर ली है।

यह है मामला

सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज और रैनबैक्सी लेबोरेटरीज ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अमेरिकी एफटीसी ने प्रस्तावित अधिग्रहण की अपनी समीक्षा पूरी कर ली है। कहा गया है कि हार्ट-स्कॉट-रोडिनो एंटीट्रस्ट इंप्रूवमेंट्स ऐक्ट, 1976 के तहत प्रतीक्षा अवधि जल्दी समाप्त कर ली जाएगी। उक्त अधिनियम के तहत प्रतीक्षा अवधि जल्दी खत्म होने से रैनबैक्सी के अधिग्रहण की प्रक्रिया की एक आवश्यक शर्त पूरी हो गई।

कंपनी की ओर से बताया गया है कि सन फार्मा और रैनबैक्सी सौदा पूरा होने की दिशा में काम कर रही है और वह एफटीसी समझौते में तय शर्तों को तय समयसीमा में पूरा कर लेगी।