सीतामढ़ी (बिहार)। कफ सिरप की भारी खेप तहखाने से बरामद करने का मामला सामने आया है। एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता पाई। पुलिस ने टेंपों से कोरेक्स नामक कफ सिरप जब्त किया था। उसके बाद कारोबारी की निशानदेही पर झाड़ी में तहखाना बनाकर रखे गए प्रतिबंधित कोरेक्स का जखीरा जब्त किया। कोरेक्स कफ सिरप की कुल 2280 बोतल जब्त की गई हैं। सोनबरसा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने एक तस्कर को भी पकड़ा है। उसकी पहचान सोनबरसा गांव निवासी मनोज पासवान के रूप में की गई है।

यह है मामला

एसएसबी के कम्पनी कमांडर सह सहायक सेनानायक रंजीत वैद्य ने बताया कि टेंपो से नशीली दवा कोरेक्स तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस की मदद से पीलर संख्या 323/13 के समीप एक टेंपों और दो बाइक को रोककर जांच की और बड़ी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया। तस्कर की निशानदेही पर उसके घर के समीप झाड़ी में छुपाकर रखे गए कोरेक्स कफ सिरप को भी जब्त किया गया। यहां से कुल 2280 बोतल यानी 288 लीटर सिरप बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि नशीली दवा कोरेक्स और बाइक सहित टेम्पो को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मामाल दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट मेें पेश किया और तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया गया है कि पूछताछ में तस्कर ने स्वीकार किया कि उसने यह सिरप सीतामढ़ी शहर से खरीदी थी और नेपाल में सप्लाई करने की तैयारी में था।