नई दिल्ली। कैंसर और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलने के आसार है। एक सरकारी पैनल ने करीब 200 जरूरी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट देने की सिफारिश की है। इसमें कैंसर की कुछ दवाओं पर आयात शुल्क पूरी तरह खत्म करने की बात कही गई है।

समिति ने पेमब्रोलीज़ुमाब, ओसिमर्टिनिब और ट्रास्तुज़ुमाब डेरुक्सटेकेन को पूरी तरह कस्टम ड्यूटी से मुक्त करने की सिफारिश की है।

बता दें कि ये दवाएं कैंसर के इलाज में काम आती हैं। इनकी एक डोज की कीमत लाखों में होती है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अगस्त 2024 में एक पैनल बनाया था ताकि महंगी दवाओं पर राहत दी जा सके। पैनल ने कैंसर के अलावा ट्रांसप्लांट में काम आने वाली दवाओं पर भी छूट देने की सिफारिश की है।