मनिहारी (बिहार)। अस्पताल से एंटी रेबीज वैक्सीन की 2880 शीशी चोरी होने का मामला सामने आया है। अस्पताल के स्टोर से यह चोरी हुई बताई गई है। यहां कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धीरेन्द्र कुमार पर चोरी का आरोप लगा है। अस्पताल के स्टोर इंचार्ज मनोज कुमार की शिकायत पर मनिहारी थाना में केस दर्ज करया गया है।
यह है मामला
जानकारी अनुसार अस्पताल के स्टोर में दवाओं की गिनती करने पर स्टॉक कम मिला था। इसके चलते सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें आरोपी धीरेन्द्र कुमार को वैक्सीन चोरी कर किसी अन्य व्यक्ति को देते हुए देखा गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
उधर, आरोपी धीरेन्द्र कुमार की पत्नी सपना कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। स्टोर इंचार्ज ने ही उन्हें वैक्सीन लेकर जाने का निर्देश दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।