कैमूर, पटना (बिहार)। नशीली दवा का कारोबार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह है मामला

मोहनिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग मोहनिया बस स्टैंड में नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बस स्टैंड में छापेमारी शुरू की। इस दौरान दो व्यक्तियों पर शक हुआ। संदेह के आधार पर पुलिस ने उनके सामान की तलाशी ली तो उसमें से नशीली दवा बरामद की गई। इन दवाओं की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपी संदीप कुमार व पंकज कुमार से जब गहन पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर रोहतास जिले के नरेंद्र कुमार के पास से भी 60 प्रतिबंध इंजेक्शन जब्त किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।