अहमदाबाद (गुजरात)। नशीली दवा कफ सिरप की तस्करी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तीनों आरोपियों से कफ सिरप की 590 बोतल जब्त की हैं। आरोपियों के नाम धोलका निवासी सलीम उर्फ मांजरो मंसूरी (37), बावला निवासी राकेश उर्फ टार्जन पटणी (20) और लालूभाई उर्फ हठू चौहान (41) बताए गए हैं।
यह है मामला
जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को सूचना मिली कि तीन लोग कफ सिरप की बोतलों को अवैध रूप से बेचने के लिए जाने वाले हैं। इनकी कार धोलका से रनोडा होते हुए गुजरेगी। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर नाकाबंदी की और आरोपियों की कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से कफ सिरप कोडेन की 590 बोतल बरामद हुईं, जिसकी कीमत 1.17 लाख रुपए है। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन, 2260 रुपए नकद और कार सहित 4.34 लाख का सामान जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में धोलका टाउन पुलिस टीम का भी सहयोग रहा।