संतकबीरनगर (उत्तरप्रदेश)। प्राइवेट अस्पताल में सेवाएं देने वाले तीन सरकारी डॉक्टर रडार पर आ गए हैं। मामला संतकबीरनगर में जिला अस्पताल में तैनात तीन चिकित्सक समेत चार अन्य कर्मियों का है। आरोप है कि ये निजी अस्पताल में भी सेवाएं देते हैं।

यह है मामला

एलआईयू टीम ने आरोपी कर्मियों पर शहर के विवेकानंद हॉस्पिटल पर प्रैक्टिस करने की रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस विभाग की गुप्तचर टीम ने इन कर्मियों के नाम जिला सतर्कता समिति को उपलब्ध करा दिए हैं। टीम अब इन्हें नोटिस देने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि सरकारी चिकित्सकों के निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करने का मामला प्रशासन के संज्ञान में आता रहता है। इस मामले को संज्ञान में लेकर उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि जिले में जिला सतर्कता निगरानी समिति का गठन किया जाय। इसमें डीएम के अलावा सीएमओ व एलआईयू विभाग शामिल रहेगा। यदि सरकारी चिकित्सक कहीं दूसरे अस्पतालों में प्रैक्टिस करते हुए मिले तो उनके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।