सहरसा (बिहार)। नशीली सिरप सप्लाई करने के दो आरोपी जेल भेजे गए हैं। सदर थाना पुलिस ने बटराहा निवासी शशि कुमार के घर से 306 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की थी। दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।
गिरफ्तार कारोबारी व दोनों विधि विरुद्ध बालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पटना का गन्नी भैया सहरसा में कोडिन युक्त कफ सिरप सप्लाई करता है। उसी से कोरेक्स लेकर शशि कुमार और बटराहा निवासी बंटी को दिए हंै। पुलिस ने पांच अभियुक्तों को नामजद किया है। गिरफ्तार दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

यह है मामला

पुलिस ने बटराहा स्थित अर्धनिर्मित मकान से 153 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया था। कारोबारी बंटी कुमार उर्फ बंटी दास और उसका भाई नीतीश दास भाग निकले। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंटी दास एक अर्ध निर्मित मकान से कोडिन युक्त कफ सिरप का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने बटराहा से हीं 306 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया था। इसके बाद बटराहा स्थित अर्ध निर्मित मकान से 153 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।