हनुमानगढ़ (राजस्थान)। नशीली टेबलेट्स की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। रावतसर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की हैं।
यह है मामला
जिले के रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। एसआई इमिचन्द सोलंकी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान चक 4 ए एम के पास एक कार को रोका गया। कार की तलाशी में 2,000 टेपेंटाडोल और 450 लोराजेपाम की गोलियां मिलीं। पुलिस ने मौके से वार्ड 32 निवासी ललित मोहन और वार्ड 14 निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त की गई कार को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से नशीली दवाओं की खेप के बारे में जानकारी ले रही है और कानूनी कार्रवाई में जुटी है।