मऊ (उप्र)। डी-फार्मा की फर्जी डिग्री देने के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने फर्जी डी-फार्मा की डिग्री छात्रों को देने के मामले में यह कार्रवाई की। 25-25 हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोनों आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार थे।

एसपी इलामारन ने बताया कि सिविल लाइन स्थित भुजौटी में सूर्या स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस कॉलेज संचालित था। इसमें भुजौटी निवासी अवनीश पांडेय निदेशक था। वहीं, हंसराजपुर निवासी मयंक तिवारी प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात था। जबकि इसका संस्थापक सुशील पांडेय को बनाया गया था।

ये फर्जी दस्तावेज बनाकर डी-फार्मा की डिग्री छात्रों को देते थे। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज था। केस दर्ज होने के बाद से ये तीनों फरार थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शहर कोतवाली पुलिस ने दो इनामी अविनाश पांडेय और मयंक तिवारी को हयात सेंटर के पास से गिरफ्तार किया है।