रायपुर (छग)। प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एम्स रायपुर के गेट नंबर-4 के पास ई-रिक्शा में रखकर प्रतिबंधित कोडीन सिरप बेचते दो युवकों को पकड़ा है। युवराज सिंह और वाजिद खान के पास से 40 बोतल नशीली सिरप जब्त की गई है।

यह है मामला

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी। एम्स के पास कुछ युवक नशीली सिरप बेचने की फिराक में थे। सूचना पर एसीसीयू और आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की। कोटा कृष्णा नगर निवासी युवराज सिंह और वाजिद खान को गिरफ्तार किया। जांच में ई-रिक्शा से सिरप की बोतलें बरामद हुई। आरोपितों ने बताया कि यह सिरप उन्हें भिलाई से सप्लाई की जाती थी।

वे रायपुर में इसकी बिक्री करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है। मुख्य आरोपित युवराज सिंह पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करता था। उस वक्त पुलिस ने उसकी तीन कार भी जब्त की थी।