रक्सौल (बिहार)। ऑनरेक्स कफ सिरप की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार किए हैं और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह है मामला
पूर्वी चंपारण के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हरैया थाना की पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि आइसीपी बाइपास रोड में पेट्रोल पंप के समीप खड़े दो युवकों के पास से 54 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के आश्रम रोड निवासी स्व. संतोष प्रसाद के पुत्र राज कुमार गुप्ता व नंदू प्रसाद पटेल के पुत्र प्राजंल कुमार पटेल के रूप में हुई है। दोनों युवकों के खिलाफ हरैया थाना में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।