केसरिया, मोतिहारी। बिना लाइसेंस दवा दुकान का संचालन किया जाना पाया गया है। औषधि विभाग की टीम ने मौके से दवाइयां जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई बिजधरी थाना क्षेत्र के ताजपुर मोड़ स्थित न्यू दवा बाजार नामक दुकान में की गई। बीपीआरओ सह दंडाधिकारी खुशबू कुमारी व बिजधरी थाना के एसआई अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में की गई। टीम में शामिल
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि ताजपुर मोड़ स्थित न्यू दवा बाजार नामक दवा दुकान वैध रूप से संचालित करने की शिकायत मिली थी। इसी के चलते छापेमारी की गई। जांच में इस दुकान को बिना लाइसेंस व बिना डिग्री के संचालित होते पाया गया और दुकान में रखी दवाइयां जब्त कर ली गई। तीन संदिग्ध दवा मिलने पर उनके सैंपल लिए हैं और लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।
जब्त दवा की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी दवा दुकानदार मुस्तफा अंसारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।