देवरिया (बिहार)। प्रसव के बाद महिला की मौत होने और अस्पताल बंद कर डाक्टर के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। नाराज परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने मौके पर जाकर नाराज लोगों को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल बंद कर फरार बताए गए हैं।

यह है मामला

लार थाना क्षेत्र के चुरिया निवासी किशन की पत्नी मधु देवी 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन लार भाटपार रानी मार्ग स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थेे। ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने खून की कमी होने की बात कहकर एक यूनिट खून चढ़ाया। इसके बाद से पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देख डाक्टर ने देवरिया के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाने को कहा। परिजन महिला को ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजन वापस आए और शव रखकर डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे। माहौल खराब होते देख डाक्टर ने आनन-फानन में मरीजों को कहीं अन्य जगह पर भर्ती करा दिया।

इसके बाद डाक्टर व कर्मचारी अस्पताल बंद कर फरार हो गए। यहां इलाज करा चुके एक मरीज ने बताया कि डॉक्टर ने कुछ नाबालिग और अप्रशिक्षित कर्मियों को रखा हुआ है। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।