लखनऊ। सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खाने के बाद एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। राजधानी के रहने वाले एक युवक की ग्वालियर के थाटीपुर स्थित होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
यह है मामला
जानकारी अनुसार युवक अपनी महिला मित्र के साथ होटल के कमरे में रुका हुआ था। यहां पहले तो उसने शराब व सिगरेट पी और इसके बाद कुछ दवा खाई। अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी और वह कमरे के बाहर निकल गया। इसी दौरान अचेत होकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दवा का जो रैपर मिला है, उसे जब्त कर लिया गया है। बताया गया है कि युवक ने शराब पीने के बाद सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया है।
पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया है। मौत से पहले उसका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा था। अमूमन नशे और दवा के ओवरडोज से ऐसा होता है। मृतक दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैषी एक निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर था। इसी सिलसिले में वह अक्सर ग्वालियर आता रहता था।