बाराबंकी(उप्र)। गुणवत्ता जांच में चार दवाइयां घटिया मिलने पर इनका वितरण करने पर रोक लगा दी गई है। सरकारी अस्पतालों और पशु चिकित्सालयों में घटिया स्तर की दवाएं दी जा रही हैं। इसका खुलासा वेयर हाउस व पशु चिकित्सालय से लिए गए 16 दवाओं के सैंपल की गुणवत्ता जांच में हुआ है। इनमें से चार दवाएं अधोमानक व घटिया पाई गई, जिसके चलते इनके वितरण पर रोक लगा दी गई है।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि मसौली स्थित ड्रग वेयर हाउस से एंटीबायोटिक, एंटी बेक्टरियल आदि दस तथा जिला पशु चिकित्सालय सदर से छह दवा दवाओं के सैंपल जांच को भेजेे थे। इनमें ड्रग वेयर हाउस से भरा गया एमोक्सिसीलिन टेबलेट 625 एमजी का सैंपल जांच में अधोमानक मिला।
वहीं जिला पशु चिकित्सालय से परजीवी संक्रमण के साथ दर्द व सूजन के साथ घाव भरने में इस्तेमाल आने वाली तीन दवाओं के सैंपल भी अधोमानक पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर इन दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी गई है और इन दवाओं की सप्लायर फर्मों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।