मुंबई। टाइफाइड वैक्सीन ZyVac TCV के लिए जाइडस फार्मा को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल गई है। ZyVac TCV को अहमदाबाद के Zydus Biotech Park में स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित किया गया है। यह वैक्सीन 6 महीने से 65 वर्ष की आयु में साल्मोनेला टाइफी संक्रमण के खिलाफ सक्रिय टीकाकरण के लिए संकेतित है ।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों द्वारा हर साल टाइफाइड कंजुगेट वैक्सीन की 150 मिलियन से अधिक खुराकें खरीदी जाती हैं। इसका मकसद इस संक्रामक रोग को उन भौगोलिक क्षेत्रों में रोका जा सके जहाँ यह सबसे अधिक प्रचलित है। उदाहरण के तौर पर भारत, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के नाम लिए जा सकते हैं।
बता दें कि टाइफाइड बुखार एक प्रणालीगत ज्वर रोग है। यह दूषित पानी और भोजन के माध्यम से साल्मोनेला एंटरिका सेरोवर टाइफी (एस. टाइफी) नामक जीवाणु के अंतर्ग्रहण के कारण होता है। अकेले भारत में टाइफाइड बुखार के कारण 75 प्रतिशत घटनाएं और मृत्यु दर आंकी गई है।