आयुर्वेदिक दवा के सैंपल जांच में मिले फेल, वितरण और बिक्री पर लगाया बैन

तिरुवनंतपुरम। आयुर्वेदिक दवा के कई सैंपल जांच में मानकों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। ये आयुर्वेदिक दवाएं राजस्थान हर्बल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की निर्मित हैं। इनकी जांच राज्य औषधि नियंत्रक विभाग की दवा परीक्षण प्रयोगशालाओं में की गई। रिपोर्ट आने पर आयुर्वेदिक औषधि नियंत्रण विभाग ने इन दवाओं के वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दवाओं का स्टॉक वितरक को लौटा देना चाहिए

आयुर्वेदिक औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिन व्यापारियों और अस्पतालों के पास इन दवाओं का स्टॉक है, उन्हें उसे वितरक को लौटा देना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित जिला आयुर्वेदिक औषधि निरीक्षकों को भी सूचित करना चाहिए।

ये दवाएं मिली

जिन दवाओं को घटिया गुणवत्ता का पाया गया है, उनके नाम और बैच संख्या इस प्रकार हैं- दर्द निवारण चूर्ण (पीएनएफ21057), डॉ रिलैक्सी कैप्सूल (डीआरजी21019), दर्द निवारण चूर्ण (पीएनके21089), मूड ऑन फॉरएवर (एमसीई21003), डॉ रिलैक्सी कैप्सूल (डीआरके21030), डॉ रिलैक्सी ऑयल (डीओडी21004), दामा बूटी चूर्ण (DBH21017), एस्थैलेक्स कैप्सूल (ALK21004)।