बाराबंकी। क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई है। औषधि विभाग की टीम ने मौके से करीब 30 हज़ार रुपये कीमत की ऐलोपैथिक दवाइयां सीज़ की हंै। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों व मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
यह है मामला
अयोध्या मण्डल के सहायक आयुक्त (औषधि) जीसी श्रीवास्तव ने मिली शिकायत के आधार पर अपनी टीम के साथ सतरिख थाना क्षेत्र के उधवापुर मार्ग मेला मैदान के सामने स्थित क्लीनिक तथा मेडिकल स्टोर पर दबिश दी।
जांच के दौरान टीम के मांगने पर क्लीनिक संचालक विक्रम प्रसाद अपने क्लीनिक व मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नही दिखा सके। इसके चलते टीम ने क्लीनिक तथा मेडिकल स्टोर में भंडारित करीब 30 हज़ार रुपये कीमत की अवैध एलोपैथिक दवाइयों को सीज़ कर दिया।
ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि चार दवाइयों के सैंपल भी लिए हैं और जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जांच टीम में औषधि निरीक्षक अयोध्या सुमित वर्मा तथा औषधि निरीक्षक बाराबंकी सीमा सिंह भी शामिल रहे।