यमुनानगर (हरियाणा)। नशीली टेबलेट्स व कैप्सूल की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने मौके से बाइक सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने कलानौर बार्डर के पास की। बुलेट सवार दो युवकों से 14940 गोलियां व 360 कैप्सूल बरामद हुए। बताया गया कि दोनों आरोपी बाइक पर यूपी से अवैध दवाइयां लेकर आते थे और पंजाब में जाकर बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
यह है मामला
जिला एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज जसविंद्र सिंह लालर ने बताया कि उनकी टीम को गुपत सूचना मिली कि दो युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा लेकर कलानौर से होते हुए पंजाब जाएंगे।
सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, अशोक राठी, राजकुमार, राजिंद्र की टीम का गठन किया। टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुलेट सवार दो युवकों को पकड़ा। मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट डीएसपी जगाधरी राजीव मिगलानी को बुलाया गया, जिनके सामने पकडे गए युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से काफी मात्रा में दवाईयों बरामद हुई। मौके पर ड्रग कंट्रोलर से रिपोर्ट ली गई तो सामने आया कि आरोपियों से जो दवाईयां पकडी गई है, वह 14940 गोलियां लोमोटिल व 360 कैप्सूल हंै। जिनके लाने और ले जाने पर प्रतिबंध है।
आरोपी तस्करों की पहचान पंजाब के पटियाला के गांव नूरखेडिया निवासी सतविंद्र उर्फ सती व हरजिंद्र उफ काका के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है। आरोपी उतर प्रदेश से प्रतिबंधित दवाईयां लेकर आते थे और पंजाब जाकर बेचते थे।