छत्तीसगढ़। प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री करता आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह है मामला
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर ग्राम लिमतरा में दबिश दी और मकान के सामने मिले व्यक्ति से संदेह के आधार पर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम पुनेश कुमार साहू पिता भाकू लाल साहू उम्र 45 साल साकिन लिमतरा का निवासी बताया। आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास थैले में विंसरेक्स कफ सिरप आरएक्स कोडीन फॉस्फेट और क्लोरफेनिरामाइन मैलेट सिरप विंग्स फार्मा की 20 नग शीशी सीलबंद मिली।
इनमें प्रत्येक में 100 मिली कुल 2000 मि.ली. जुमला कीमत 3600 रुपये, ओनेरेक्स कफ सिरप आरएक्स कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप विंग्स की 5 नग शीली सीलबंद प्रत्येक में 100-100 मिली कुल 500 मिली ग्राम कीमत 850 रुपये, कुल 4450 बरामद हुई। आरोपी पुनेश कुमार साहूकार से इन दवाओं के संबंध में कागजात मांगे तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया। उसे नशीला पदार्थ कफ सीरप रखने व बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया और न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया है।