श्रीनगर। साइकोट्रोपिक दवा टेपेंटाडोल की 190 स्ट्रिप्स बरामद की गई है। यह कार्रवाई जम्मू और कश्मीर के औषधि नियंत्रण विभाग ने श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर की।

अनुमानित कीमत लगभग 66,500 रुपये

जम्मू-कश्मीर के संयुक्त औषधि नियंत्रक इरफाना अहमद ने बताया कि औषधि नियंत्रण विभाग ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई है। विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर साइकोट्रोपिक दवा टेपेंटाडोल की 190 स्ट्रिप्स वाली एक खेप जब्त की। जब्त की गई इन दवाओं की अनुमानित कीमत लगभग 66,500 रुपये है।

कूरियर फर्म का भी लिया सहयोग 

संयुक्त औषधि नियंत्रक इरफाना अहमद ने बताया कि इस कार्रवाई में सेल्स टैक्स सेंट्रल एनफोर्समेंट एयरपोर्ट विंग और डीटीडीसी एक्सप्रेस कूरियर फर्म का भी सहयोग लिया गया। फिलहाल टीम ये पता लगाने में जुटी है कि इसे किसने मंगाया था और इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग जुड़े हैं।