Ambala: हरियाणा के अंबाला (Ambala) में गैस का चूल्हा ठीक करने के आड़ में नशीली दवाओं का धंधा तस्कर को एंटी नारकोटिक सेल (ANC) की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मूलरूप से यूपी के जिला अमरोहा के गांव आजमपुर निवासी मेहंदी उर्फ मेहंदी हसन के रूप में हुई है।
आरोपी गैस चूल्हा ठीक करने का काम करता है लेकिन एंटी नारकोटिक सेल (ANC) को सूचना प्राप्त हुई थी कि वो इसी धंधे आड़ में नशीली दवाएं बेचने का कारोबार करता था। इस सूचना के आधार पर टीम ने बड़ी कार्रवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से 3,600 नशीली दवाएं बरामद हुई है।
आरोपी के पास से 15 नशीली दवाओं के डिब्बे बरामद (Ambala)
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SP जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि ANC की टीम महेश नगर रामा पैट्रोल पंप के पास गश्त पर तैनात थी। इसी बीच, गुप्त सूचना मिली कि पूजा विहार निवासी मेंहदी की करधान रोड पर मेंहदी हसन रिपेयर हाउस (गैस चूल्हा रिपेयर) नाम से दुकान है। आरोपी नशीली दवाएं बेचता है। सूचना देने वाले ने बताया था कि आरोपी करधान रोड की तरफ से टांगरी नदी के बंधे की तरफ आयेगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रतिबंधित दवाएं बेचने के आरोप में केमिस्ट गिरफ्तार
इस दौरान एक व्यक्ति हाथ में बैग पकड़े आता हुआ दिखाई दिया था। पुलिस ने सूचना देने वाले शख्स के इशारे पर तुरंत आरोपी मेहंदी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर नशीले कैप्सूल के 15 डिब्बे बरामद हुए। प्रत्येक डब्बे में 30 पत्ते थे और प्रत्येक पत्ते में 8 कैप्सूल मिले। आरोपी से पैरासिटामोल,डाईसाइक्लोमाइन, हाइड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल, प्रॉक्सीवेल स्पास के कुल 3600 कैप्सूल बरामद हुए।
बरामद कैप्सूल का वजन करने पर 1 किलो 980 ग्राम
बरामद कैप्सूल का वजन करने पर 1 किलो 980 ग्राम पाया गया है। पूछताछ में सामने आया कि करधान रोड पर आरोपी किराये की दुकान में ही गैस-चूल्हे का काम करता है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाही की जायेगी।