नई दिल्ली। मोदी केयर स्कीम के तहत पांच लाख रुपए तक के हेल्थ इंश्योरेंस वाली 1352 तरह की जांच और सर्जरी की कीमतें तय कर दी गई हैं। इसमें 90 हजार रुपए में घुटना प्रत्यारोपण, 40 हजार में स्टेंट और एक लाख 10 हजार रुपए में बाईपास सर्जरी होगी। दिल्ली सरकार भी इस स्कीम में शामिल होने को तैयार हो गई है। नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन के सीईओ डॉक्टर इंदूभूषण ने बताया कि स्कीम के तहत प्रोसीजर, सर्जरी और जांच की कीमतें सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के चार्ज से भी कम हैं। इसकी लिस्ट जल्द ही मंत्रालय की वेबसाइट और एनएचपीएम के नए पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएंगी।
प्रमुख ऑपरेशनों की दर इस प्रकार तय की गई हैं। घुटना प्रत्यारोपण के लिए 90 हजार, स्टेंट के लिए 40 हजार, बाईपास सर्जरी 1.10 लाख, वॉल्व रिप्लेसमेंट 1.20 लाख, ऑर्थोस्कोपी सर्जरी 20 हजार, हिप रिप्लेसमेंट 90 हजार, सर्वाइकल सर्जरी 20 हजार, बच्चेदानी हटाना 50 हजार आदि। स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों को 30 फीसदी तक इंसेटिव देने का निर्णय लिया है। एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल को तय कीमत से 10 फीसदी ज्यादा रकम दी जाएगी। पैसे में केंद्र व राज्य सरकार दोनों की हिस्सेदारी होगी। एनएबीएच के साथ-साथ टीचिंग अस्पताल होने पर 10 फीसदी और इंसेटिव मिलेगा। यह सभी सुविधाएं पिछड़े जिले के अस्पताल में होंगी तो 30 फीसदी तक इंसेटिव मिलेगा।