सवाई माधोपुर। मित्रपुरा में एक बिना डिग्री के स्वयंभू चिकित्सक को मरीजों का इलाज करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके पास से दवाओं का जखीरा भी बरामद किया गया है। कार्रवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कमरों में भरे दवाओं के जखीरे के बारे में जानकारी ली। इसमें सवाई माधोपुर जिले की एक दवा फर्म द्वारा दवाएं सप्लाई की जानकारी मिली। हैरानी की बात ये है कि झोलाछाप चिकित्सक के पास फार्मासिस्ट का लाइसेंस नहीं होने पर भी फर्म ने इतनी दवा दे दी। कार्रवाई के दौरान जब्त की गई दवाओं को सील कर दिया गया है। जो दवाएं पंजीकृत दवा विक्रेता के पास नहीं मिलनी चाहिए, वे दवाएं झोलाछाप चिकित्सक के पास मिली है। दवाओं के साथ जांच किट भी मिली, जिस पर सीएमएचओ ने झोलाछाप चिकित्सक को लताड़ लगाई। बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीएमएचओ तेजराम मीना ने बताया कि जब भी झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के लिए निकलते थे, उसकी सूचना इन तक पहुंच जाती थी। इसके बाद ये अपनी दुकानें बंद करके भाग जाते थे। इस बार हमने बिना बताए निजी वाहन से जाकर कार्रवाई की, जिसमें एक चिकित्सक को मरीजों का इलाज करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है।