Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाही जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित कोडिन युक्त 220 कफ सिरप की बोतलें के साथ पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर एवं थाना सिविल लाईन, सरकण्डा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाही कर इस कारोबार का पर्दाफाश किया। आरोपियों के पास से कुल 220 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरफ के अलावा एक कार और एक स्कूटी जब्त हुई है।

आम जन एवं युवाओं में नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए चलाया गया अभियान (Bilaspur) 

आम जन एवं युवाओं में नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने एवं नशे के दुषप्रभाव से बचने के लिये बिलासपुर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान ’’निजात’’ चलाया जा रहा है।  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंहके नेतृत्व में अवैध नशे की सामग्री एवं नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप कुमार पटेल  के मार्गदर्शन में नारकोटिक एक्ट के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु एक टीम को तैयार किया गया था।

16950 नशीली दवाओं के साथ डीसा से सप्लायर गिरफ्तार

एसीसीयू की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि जरहाभाठा में रहने वाला आकाश जेंड्रा उर्फ राहुल और चांटीडीह में रहने वाला अमन कछवाहा अपने साथियों से मिलकर नशीले कफ सिरप की बिक्री कर रहा है। इस पर जवानों ने जरहाभाठा में राजीव गांधी चौक के पास घेराबंदी कर आकाश को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने ठिकाने का खुलासा किया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम 

आकाश जेंड्रा ने बताया कि वो अपने साथियों विजय तिवारी उर्फ बाबा(35) निवासी प्रगति विहार, राशिद खान उर्फ बाबा (35) निवासी तालापारा व अमित अग्रवाल(29) निवासी राजकिशोर नगर के साथ मिलकर नशीला सिरप बेचना बताया।  चारो आरोपित को सरकंडा पुलिस के हवाले किया गया।  आरोपियों के खिलाफ 224/23 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।