अररिया (बिहार)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध रूप से नेपाल दवाइयां तस्करी कर ले जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। हरिनगर गांव पालिका के भुटाहा-धरमपुर सडक़ मार्ग पर जब्त की गई इन दवाओं में कई ऐसी है जो नेपाल में प्रतिबंधित हंै। इस संबंध में बिराटनगर पुलिस ने बताया कि खुली सीमा से चोरी छिपे नेपाल दवा लेकर प्रवेश कर रहे हरिनगर गांवपालिका के 37 वर्षीय अख्तर मियां, 22 वर्षीय एहसान अंसारी व 32 वर्षीय मुख्तर आलम को दवा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से एक बोरी में निमोस पी नामक दवा 2980 टेबलेट, वाईबल 4980 कैप्सूल, जेनेग्रा रेड 100 एमजी का 800 टेबलेट , स्पास्मोप्रोक्सिभान आठ टेबलेट , नेट्राभेट 60 टेबलेट बरामद की गई हंै। वहीं, एहसान अंसारी के पास से लाबोट सेन्जिक्सन 43 पीस , पुरुष जीवन 120 कैप्सूल, डर्मिकेमोक 197 पीस क्रिम, डर्मिकेमोव 12 हजार टेबलेट, पेन्टापेराजोल गेस्ट्रो रेसिस्टेन्स पी 49 , डीएसआर 790 कैप्सूल, एसीलोरलाम एपी 1400 टेबलेट , जेनेग्रा रेड 100 एमजी का 400 टेबलेट , पी 40 डी 3 हजार 590 टेबलेट व केडी 5 डर्मक्रिम 84 पीस बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों युवक को ड्रग्स विभाग विराटनगर के हवाले कर दिया गया है।