रायपुर। छत्तीसढ़ के रायपुर से बड़ी खबर आई है। यहां अंबेडकर अस्पताल समेत सात मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में चल रहे रेडक्रॉस व जन औषधि मेडिकल स्टोर बंद करने की तैयारी हो गई है। इसके स्थान पर निजी मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, अब नए मेडिकल स्टोर्स में मरीजों को प्रिंट रेट से अधिकतम सिर्फ 30 फीसदी छूट पर ही दवा दी जाएगी। जबकि वर्तमान में रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर में 25 से 80 फीसदी छूट पर दवा बेची जा रही है।

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने अंबेडकर समेत डीके व पांच मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नए मेडिकल स्टोर के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसमें केवल 30 फीसदी छूट देने की शर्त पर बवाल हो गया है। अंबेडकर अस्पताल परिसर में वर्तमान में एक ही जगह दो मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। फिलहाल इस मामले में बवाल मचा हुआ है।