रिलेशनशिप में जब पार्टनर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला लेते हैं तब वो प्यार जताने के लिए एक दूसरे के साथ इंटिमेट पल बिताते हैं। एक रिश्ते में शारीरिक संबंध की अहम भूमिका होती है। मगर ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें एक वक्त के बाद रिश्ते में बोरियत बढ़ जाती है। लोग अपनी सेक्स लाइफ की नीरसता को खत्म करने और उसमें रोमांच भरने के लिए कुछ नया ट्राई करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। रिश्ते में कामुकता बढ़ाने के लिए इन दिनों लोग इलेक्ट्रो सेक्स का सहारा ले रहे हैं जो जानलेवा भी हो सकता है।
क्या है इलेक्ट्रो सेक्स?
रिश्ते में नई जाने फूंकने का दम रखने वाले इस ट्रेंड को लेकर लोगों में काफी पागलपन है। इस प्रक्रिया में पार्टनर्स शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक दूसरे के नेकेड शरीर पर करंट का इस्तेमाल करते हैं। इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल होने की वजह से इसे इलेक्ट्रो सेक्स, इरॉटिक इलेक्ट्रोस्टिम्युलेशन या इलेक्ट्रोप्ले भी कहते हैं।
शरीर के इन खास हिस्सों को करंट देकर करते हैं उत्तेजित
इलेक्ट्रो सेक्स में बिजली से चलने वाले सेक्स उपकरणों का प्रयोग किया जाता है जो शरीर के नर्व्स को उत्तेजित कर देते हैं। इस सेशन में पार्टनर के प्राइवेट पार्ट को उत्तेजित करने पर ध्यान दिया जाता है। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान इन उपकरणों की मदद से इलेक्ट्रिकल सिग्नल भेजे जाते हैं जो शरीर के कामुक अंगों में उत्तेजना भरते हैं। ऐसा करने से सेशन में प्लेजर और ऑर्गज्म बढ़ जाता है।
नया नहीं है करंट के जरिए उत्तेजना बढ़ाने का ये ट्रेंड
उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक पूर्व समय में भी कपल्स अपनी सेक्सुअल लाइफ को रोमांचक बनाए रखने के लिए करंट का इस्तेमाल करते थे। बाद में उपकरणों की शक्ल देकर इसे बेहतर बनाया गया। मेडिकल क्षेत्र में भी कई जगह इसका इस्तेमाल देखने को मिलता है।
बना रहता है जान का खतरा
अगर इलेक्ट्रो सेक्स के उपकरणों का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं किया गया तो ये जानलेवा साबित हो सकते हैं। गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर शरीर के टिशू को क्षति पहुंच सकती है और उसकी वजह से मौत हो सकती है। सावधानीपूर्वक प्रयोग न किये जाने पर ये त्वचा के संपर्क में आ सकते हैं और इसकी वजह से स्किन जल सकती है। इन उपकरणों में करंट का प्रभाव काफी कम होता है लेकिन ये हृदय की गति को प्रभावित कर सकते हैं और इससे दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इस वजह से नए नए ट्रेंड को ट्राई करने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी होना बेहद जरुरी है।