हांसी (हिसार)। हांसी में दवा विक्रेताओं में चर्चा जोरों पर है कि अगर आप भाजपा के सदस्य भी बन जाते हैं तो आप नशीले पदार्थ तो क्या कुछ भी बेच सकते हो, हरियाणा दवा विभाग आपका बाल भी बांका नहीं करेगा। लेकिन अगर आप भाजपा सदस्य नहीं हो तो आप पर शिकायत होते ही दवा विभाग रेड डाल देगा। इसी के चलते पार्षद की कैमिस्ट शाप पर रेड डाली गई और दवाओं के सैंपल लिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय इंदिरा कॉलोनी में कैमिस्ट शॉप पर रेड की। पता चला कि यह दुकान वार्ड 15 के पार्षद सुरेंद्र उर्फ राहुल की है। दुकान से दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। टीम की तरफ से यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि इंदिरा कॉलोनी में स्थित राहुल मेडिकल हॉल का संचालन किया रहा है। दुकान संचालक के पास कोई डिग्री नहीं है। बिना फार्मासिस्ट के दवाओं की दुकान चलाई जा रही है। यहां एक्सपायरी एवं प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर रेड की। रेड के दौरान पार्षद सुरेंद्र उर्फ राहुल दुकान पर मिले। टीम ने दवाओं की जांच कर कुछ दवाओं के सैंपल लिए। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पार्षद सुरेंद्र के क्लीनिक पर करीब दो वर्ष पहले छापा मारा था। तब भी उनके क्लीनिक से दवाओं के सैंपल लिए गए और डिग्री सही न मिलने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पार्षद को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद सुरेंद्र ने अपना क्लीनिक बंद कर दिया और अब वह कैमिस्ट शॉप चला रहे हैं। बताया गया कि उक्त कैमिस्ट शॉप का प्रोपराइटर पार्षद है, लेकिन लाइसेंस किसी और का किराए पर ले रखा है।