शाहजहांपुर। सहायक औषधि आयुक्त संजय कुमार ने औषधि निरीक्षकों की टीम के साथ नगर के एक मेडिकल स्टोर पर रेड कर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित व नशीली दवाइयां जब्त की हैं। मेडिकल स्टोर संचालक की अनुपस्थिति में उनके पुत्र व वहां काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल स्टोर संचालक समेत पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि कई दिनों से इस मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत आ रही थी। भारी मात्रा में नारकोटिक्स तथा अन्य प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री किए जाने की शिकायत मिल रही थी। उसी के आधार पर एक संयुक्त टीम बनाकर छापा मारा गया। दुकान से अल्प्राजोलम, कोडीन सीरप, स्पास्मोक्सिवन कैप्सूल मिले हैं जो प्रतिबंधित हैं। इसके अलावा महिलाओं के प्रसव पीड़ा वाले ऐसे इंजेक्शन खुले में रखे मिले जो दो से आठ तापमान में फ्रिज में ही रखे जाते हैं। ट्रामाडोल इंजेक्शन भी मिला है जोकि नशे के इस्तेमाल में लाया जाता है।