कोलकाता। कोलकाता में 2 करोड़ से अधिक रुपए की नकली और मिलावटी दवाओं को जब्त किया गया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और पश्चिम बंगाल राज्य दवा नियामक अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे अंजाम दिया। कोलकाता में एक बिना लाइसेंस वाले गोदाम से प्रतिष्ठित ब्रांडों की लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं जब्त की हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस मामले की जानकारी दी गई।

https://twitter.com/ANI/status/1687189190503714816?s=20

 CDSCO पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता को मैसर्स सन फार्मा लैबोरेटरीज लिमिटेड के द्वारा मिली जानकारी 

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन(CDSCO)  पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता को मैसर्स सन फार्मा लैबोरेटरीज लिमिटेड से  ईमेल के जरिए शिकायत मिली थी। इसमें  मेसर्स एसईएनसीओ, बागरी मार्केट, कोलकाता में उनके उत्पादों की संदिग्ध नकली बिक्री और भंडारण की शिकायत की गई थी।

शिकायत के आधार पर एडीसी, सीडीएससीओ-पूर्वी क्षेत्र की देखरेख में सीडीएससीओ पूर्वी क्षेत्र के अधिकारियों की टीम ने ड्रग्स कंट्रोल निदेशालय, पश्चिम बंगाल के अधिकारियों की सहायता से बागरी मार्केट में छापा मारा और लगभग 10 लाख रुपये के प्रमुख निर्माताओं की नकली दवाएं जब्त कर लीं।

 

इन कंपनियों की नकली दवाएं बरामद 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिना लाइसेंस वाले परिसर से सन फार्मास्युटिकल, अल्केम, सिप्ला, ग्लेनमार्क, जीएसके, एबॉट, नोवार्टिस, डॉ. रेड्डीज, अरिस्टो जैसे प्रमुख निर्माताओं की लगभग दो करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की गईं। अधिकारी के अनुसार, नकली दवाओं पर ऑगमेंटिन, पैन-डी, पैंटोसिड डीएसआर, यूरीमैक्स-डी, क्लैवम आदि जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लेबल थे।

ये भी पढ़ें- FDA ने डीईजी, ईजी परीक्षण में खामियों पर दो दवा निर्माताओं को चेतावनी दी