नई दिल्ली। चिकित्सकीय यंत्रों को लेकर खबर है। बताया जा रहा है आगामी बजट में कुछ चिकित्सकीय यंत्रों पर आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है। इस फैसले के पीछे वजह घरेलू विनिर्माताओं को बढ़ावा देना बताया जा रहा है। हालांकि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है क्योंकि ये खबरें भी सूत्रों के हवाले से दी जा रही है।

सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए जानकारी मिली है कि चिकित्सकीय यंत्रों पर आयात शुल्क बढ़ाने वाले कदम से सरकार की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया मुहिम को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

आपको बता दें कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री समेत घरेलू उद्योग जगत ने बजटपूर्व ज्ञापन में सरकार से अनुरोध किया था कि चिकित्सकीय यंत्रों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 5-15 प्रतिशत कर दिया जाए। इसका मौजूदा दायरा 0-7.5 प्रतिशत है। अब देखने वाली बात होगी कि आगामी बजट में इसको लेकर क्या सामने आता है।