बूंदी (राजस्थान)। चिकित्सा विभाग ने क्षेत्र के एक अवैध क्लीनिक पर छापामारी कर आठ प्रकार की दवाइयां जब्त की हैं। सहायक औषधि नियंत्रक कोटा के निर्देश पर गठित टीम के सदस्य औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश कुमावत और योगेश कुमार बूंदी ने मीरागेट रोड स्थित शंकर क्लीनिक पर दबिश देकर बिना लाइसेंस के दवाई रखने पर कार्यवाही की। जांच के दौरान पता चला कि इस दुकान का संचालक एसके अधिकारी उर्फ सुकुमार अधिकारी है। यहां बिना लाइसेंस के और बिना बिल की खरीदी गई दवाएं मिली। क्लीनिक से 8 प्रकार की करीब 20 हजार की दवाएं जब्त की गई। नकली दवाओं के संदेह पर दो दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भिजवाए गए हैं। औषधि नियंत्रण अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि कोर्ट से जब्ती आदेश लेकर न्यायिक कार्यवाही की जाएगी। यह दवाएं जीवनरक्षक शेड्यूल की हैं और एच व एच-2 कैटेगरी की है, जो बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के मरीजों को नहीं दी जा सकती। इन दवाओं से मरीजों की किडनी-लीवर और रोग प्रतिरोधक क्षमता पर विपरीत असर पड़ता है।