पटना। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाप्डेय ने बिहार में फार्मासिस्टों की जल्द नियुक्ति करने का भरोसा दिलाया है। वे आज राजकीय फार्मेसी संस्थान अगमकुआं के सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। ‘फार्मासिस्ट यूअर मेडिसिन एक्सपर्ट’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंच के माध्यम से आश्वस्त किया कि राज्य में कोई भी दवा दुकान बिना फार्मासिस्ट के नहीं चलेगी। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य विभाग के हाथ की उपाधि प्रदान की। डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गेनाइजेशन बिहार के छात्र प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि औषधियों के बिना इलाज संभव नहीं है और फार्मासिस्ट के बिना औषधियां संंभव नहीं है। अत: फार्मासिस्ट स्वास्थ्य  के क्षेत्र की अहम एवं मुख्य कड़ी है। आर्गेनाइजेशन के सहसंगठन सचिव एवं संयोजक अरविंद कुमार (फार्मासिस्ट) ने जानकारी देते हुउ बताया कि इस मौके पर राज्य औषधि नियंत्रक रविंद्र कुमार सिन्हा और राज्यभर के फार्मासिस्टों के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथिगणों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।